खेलजगत
1. किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 'जम्बो' के नाम से जाना जाता था ?
2. किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को उनकी मजबूत बल्लेबाजी के लिए 'रॉक ऑफ जिब्राल्टर' के नाम से जाना जाता था ?
3. टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज कौन था ?
4. टेनिस में एक ही कैलेण्डर वर्ष में चारों ग्रैण्ड स्लैम खिताब और ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी कौन हैं ?
5. किस आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को 'पन्टर' के उपनाम से जाना जाता है ?
6. किस पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को 'मैड मैक्स' के उपनाम से जाना जाता था ?
7. प्रथम श्रेणी मैच में रवि शास्त्री ने किस गेंदबाज के विरुद्ध एक ओवर में छह छक्क्े लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था ?
8. एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में एक ओवर में छह चौके लगाने का विश्व रिकार्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
9. टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में लगातार चार छक्क्े मारने का विश्व रिकार्ड किस खिलाड़ी के नाम है ?
10. किस पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी को 'पायोली एक्सप्रेस' के नाम से जाना जाता था ?
उत्तरमाला
1. अनिल कुम्बले
2. विजय मांजरेकर (संजय मांजरेकर के पिता)
3. पाली उमरीगर
4. स्टेफी ग्राफ जिन्होंने 1988 में यह कारनामा किया था।
5. रिकी पोन्टिंग
6. अरविन्द डिसिल्वा
7. तिलकराज
8. संदीप पाटिल, इंग्लैण्ड के विरुद्ध मैच में बॉब विलिस नामक गेंदबाज के ओवर में यह रिकार्ड बनाया।
9. कपिल देव, इंग्लैण्ड के विरुद्ध 1990 में एडी हेमिंग्स नामक गेंदबाज के ओवर में यह रिकार्ड बनाया।
10. पी0टी0 ऊषा