इसे पूरी तरह वेदर का ध्यान रखकर बनाया गया है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा. आधार पीवीसी कार्ड को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं.
Aadhar का यह नया कार्ड दिखने भी आकर्षक और टिकाऊ भी है. इसके साथ-साथ PVC आधार कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है.
UIDAI ने बताया कि आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे. इस कार्ड को बनवाने के लिए हालांकि आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे.
Aadhar PVC Card कार्ड आपके ATM या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा.
बता दें कि Aadhar PVC Card बिल्कुल ATM कार्ड के जैसा होगा. आपको अगल से इसे लैमिनेट कराने की भी जरूरत नहीं होगी.
UIDAI की तरफ से बताया गया कि इस लिंक https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint पर क्लिक कर आप Aadhaar PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.
इसके साथ-साथ UIDAI की तरफ से यह भी बताया गया है कि घर का एक सदस्य पूरे परिवार के लिए Aadhaar PVC Card ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है.
आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए आप किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करते समय आप OTP के लिए कोई भी नंबर दे सकते हैं.
हाल ही में UIDAI की तरफ से आधार के PVC कार्ड को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है. UIDAI की तरफ से कहा गया है कि आधार में अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है फिर भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Aadhar News: आज के समय Aadhar Card सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में शामिल है. इसके बिना आपके ज्यादातर काम नहीं हो पाएंगे. हर जगह Aadhar Card की मांग आपसे की जाती है. ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड को नुकसान पहुंचता है या फिर वह खो जाता है तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.