1. कौन अपने को बंगाल का शेर कहा करता था ? उत्तर : वेलेजली 2. संगोली की संधि किनके बीच हुई उत्तर : 1816 ई. में अंग्रेजों एवं गोरखों के बीच 3. पिंडारियों का दमन किसके समय में हुआ ? उत्तर : लॅार्ड हेस्टिंग्स 4. यांडबू की संधि किनके बीच हुई ? उत्तर : 1826 ई. में बर्मा और अंग्रेजों के बीच 5. ठगी प्रथा को किसने समाप्त किया ? उत्तर : 1830 ई. में कर्नल स्लीमन के सहयोग से बैंटिंक ने 6. कलकत्ता में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना किसने की ? उत्तर : 1835 ई. में बैंटिंक ने 7. शिशु बालिका की सतह पर प्रतिबंध किसने लगाया ? उत्तर : बैंटिंक ने 8. कलकत्ता से दिल्ली तक ग्रांड ट्रंक रोड की मरम्मत किसने करवायी ? उत्तर : 1839 ई. में लॅार्ड ऑकलैंड ने 9. कांची के मुक्तेश्वर मंदिर तथा बैंकुठ पेरूमल मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर : पल्लव वंश के नन्दिवर्मन नेक 10. प्राचीनतम सिक्कों को क्या कहाँ जाता हैं ? उत्तर : आहत सिक्का
-----------चेतावनी----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगा नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । **********************
मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह…… ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता ………अरे भाई आदिवासी थोड़े ही हूँ।
एक सीधा साधा लड़का हूं।