अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तर
Ø निम्नलिखित में से किस सूचकांक द्वारा चक्रीय परीक्षण संतुष्ट होता है →केली का सूचकांक
Ø टोबिन कर का सम्बन्ध है→काले धन के लेन देन से
Ø अरथरशासर स में 'स्थैतिक' तथा 'प्रावैगिक' शब्दों का प्रयोग सर्वप्रथम किया था→मिल ने
Ø एक महानगर का तात्पर्य एक ऐसे शहर से है, जिसकी जनसंख्या का आकार हो→10 लाख से अधिक
Ø भारत की मिट्टी में दो तत्वों की कमी उर्वरकों के उपभोग को अधिक आवश्यक बनाती है। ये दो ततवट कौन-कौन से हैं→फॉस्फोरस और नाइट्रोजन
Ø सातवीं पंचवर्षीय योजना में भारत में खाद्यान्नों का औसत वार्षिक उत्पादन कितना हुआ →1550 लाख टन
Ø पाँचवीं आर्थिक जनगणना के अनुसार भारत में औद्योगिक इकाइयों की सर्वाधिक संख्या निम्नलिखित में से किस राज्य में है →तमिलनाडु
Ø 'आदर्श उत्पादन' की संकल्पना को किसने आर्थिक कल्याण का सूचक माना है →पीगू
Ø आँकड़ों को प्रतीक चित्र द्वारा प्रस्तुत करने की विधि विकसित की थी→ऑटो नर्थ
Ø अग्रिम कर किन-किन महीनों में देय होता है →फ़रवरी, जून, अक्टूबर
Ø वस्तु की क़ीमत के एक अनुपात में लिया गया कर क्या कहलाता है→मूल्यानुसार कर
Ø राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है →नागपुर
Ø नाबार्ड है, एक→पुनर्वित बैंक
Ø लागत योग सिद्धांत सम्बन्धित है→वितरण सिद्धांत
Ø निम्नलिखित में से कौन सी एक निष्पंद स्फीति की विशेषता नहीं है→समग्र माँग का आधिक्य
Ø वालरा का नियम यह बताता है कि मुद्रा, बॉण्ड तथा वर्तमान उत्पादन के माँग आधिक्य का योग अवश्य होना चाहिए→शून्य के बराबर
Ø एक इकाई लोचदार माँग वक्र के लिए, जब क़ीमत में वृद्धि होती है, तो उपभोक्ता द्वारा उस वस्तु पर किया जाने वाला व्यय→अपरिवर्तित रहता है
Ø कीन्स द्वारा प्रयुक्त शब्द 'वर्षा दिवस' का सम्बन्ध निम्नलिखित में किससे है→पूर्वोपाय माँग
Ø 2001 की जनगणना के अनुसार नगरीय मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की संख्या थी→4 करोड़
Ø भारत में CENVAT नामक कर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है→संघ उत्पाद शुल्क
Ø क़ीमत तथा मात्रा दोनों अनिर्धारित होते हैं→द्विपक्षीय एकाधिकार में
Ø वरीयता वस्तुओं की संकल्पना सर्वप्रथम दी गई→मसग्रेव द्वारा
Ø बालश्रम (प्रतिबंध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत किस आयु के नीचे के बच्चों को रोज़गार में लगाया जाना निषिद्ध है →14 वर्ष
Ø वाणिज्यिक बैंकों की प्रमुख उधारी दर का निर्धारण किया जाता है→स्वयं वाणिज्यिक बैंक द्वारा
Ø K- कारक विश्लेषण का सम्बन्ध है→मृत्यु के कारणों से
Ø शुद्ध ब्याज होता है→समग्र ब्याज से असम्बन्धित
Ø विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित विश्व विकास रिपोर्ट 2009 की केन्द्रीय विषयवस्तु है→विकास तथा अगली पीढ़ी
Ø भारतीय उद्योगों में प्रमुख क्षेत्र की संकल्पना कब प्रारम्भ की गई →1970 में
Ø सूक्ष्म वित्त के लिए भारत में शीर्षस्थ बैंक कौन सा है →राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
Ø भारत का प्रथम राज्य, जिसने अपननी राज्य मानव विकास रिपोर्ट प्रकाशित की, वह है→केरल
Ø पालघाट दराहै निम्न में से किन दो राज्यों को जोड़ता है →केरल - तमिलनाडु
Ø 'सूर्योदय' उद्योगों का क्या तात्पर्य है→कम्प्यूटर, दूर-संचार तथा माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग
Ø विकसित देशों में शिशु मृत्यु दर 8 से 10 प्रति हज़ार है। भारत में शिशु मृत्यु दर कितनी है →71 प्रति हज़ार
Ø भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सर्वोच्च है→केरल
Ø केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे ऊँचा जनसंख्या घनत्व किसका है?→ दिल्ली
Ø भारत की कुल जनसंख्या का कितना भाग रोज़गार में लगा हुआ है →40.13%
Ø भारत में जन्म लेने वाली लड़कियों की संख्या प्रति 1000 लड़कों पर कितनी है →933
Ø वर्तमान में सूक्ष्म व लघू उद्योगों द्वारा निर्माण के लिये आरक्षित वस्तुओं की संख्या कितनी है →25 से कम
Ø 1991 की जनगणना के अनुसार भारत की 52.1% जनसंख्या साक्षर है। स्त्रियों की साक्षरता दर कितनी है →39.4%
Ø भारत में नगरीय तथा ग्रामीण जनसंख्या का अनुपात क्या है →1 : 2.9
Ø भारत में बेरोज़गारी का मुख्य स्वरूप है→संरचनात्मक बेरोज़गारी
Ø भारत में रोज़गार के अवसर उत्पन्न करने की दर किस क्षेत्र में सर्वोच्च रही है →निर्माण
Ø संगठित क्षेत्र में रोज़गार सृजन की वार्षिक दर 2.11% रही है। असंगठित क्षेत्र में यह दर कितनी है→2.20
Ø देश की कुल रोज़गार प्राप्त आबादी का कितना भाग स्वरोज़गार में लगा हुआ है →56%
Ø भारत में किसी व्यक्ति को रोज़गार में लगा हुआ माना जाता है, यदि उसे→वर्ष में कम से कम 273 दिन 8 घंटे काम प्राप्त हो
Ø 1995-96 में विकास दर कितने प्रतिशत रही है →7.1%
Ø आठवीं योजना के अंतिम तीन वर्षों में औसत विकास दर कितनी प्रतिशत रही है →7%
Ø शिवरामन समिति की रिपोर्ट निम्न में से किस कृषि लागत से सम्बन्धित रही है→उर्वरक
Ø भारत में उर्वरकों का प्रति हेक्टेयर उपभोग बहुत कम होने का क्या कारण है →कृषकों की निर्धनता, अपर्याप्त एवं अनियिमित जलापूर्ति, कृषकों की अज्ञानता
Ø भारत में उर्वरकों की कुल खपत का कितना भाग रबी फ़सलों पर प्रयुक्त होता है →2/3
Ø भारत के विदेशी ऋण में निम्नलिखित में से कौन सा घटक सबसे बड़ा है →वाणिज्यिक उधार
Ø सांख्यिकीय आशंकाओं के उत्पन्न होने के कारण हैं →सांख्यिकी का दुरुपयोग
Ø पूँजी बजट के अंतर्गत निम्न में से किसे शामिल नहीं किया जाता है →कोई नहीं
Ø बजट प्रावधानों के अंतर्गत अनुदान माँग से तात्पर्य है→ विभिन्न मंत्रालयों द्वारा केन्द्र सरकार से माँगी गई अनुदान राशि
Ø व्यय कर लगाया जाता है→ होटल में ठहरने, भोजन व शराब आदि मदों पर किये गये खर्च पर
Ø इस शताब्दी के प्रारम्भ में भारत में प्रति व्यक्ति कृषित भूमि 0.43 हेक्टेयर थी। वर्तमान में यह कितनी हो गई है →0.22 हैक्टेय
Ø आठवीं पंचवर्षीय योजना के अंत में खाद्यान्न उत्पादन स्तर कितना हो जाने का अनुमान किया गया था →2,100 लाख टन
Ø भारत में कुल कृषि क्षेत्र का कितना भाग वर्षा पर निर्भर है →67%
Ø भारतीय स्टेट बैंक देश के अन्दर सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक है। विदेशों में किस भारतीय बैंक की सर्वाधिक शाखाएँ हैं?→ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Ø देश का पहला निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क की स्थापना निर्माण कहाँ की गई है →जयपुर के निकट सीतापुर
Ø भारत का कुल कृषित क्षेत्र 136 मिलियन हेक्टेयर है। इसके कितने प्रतिशत भाग पर कृत्रिम सिंचाई सुविधाएँ उपलब्ध हैं →35%
Ø भारत में विवाह की औसत आयु किस धर्म के अनुयायियों में सर्वाधिक है→ईसाई
Ø वांचू समिति को अन्य किस नाम से जाना जाता है →प्रत्यक्ष कर जाँच समिति
Ø आठवीं पंचवर्षीय योजना में सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण पर कितने परिव्यय का प्रावधान किया गया है →23,770 करोड़ रु.
Ø नौवें दशक में औद्योगिक क्षेत्र का सबसे तेज़ी से विकसित होने वाला भाग निम्न में से कौन था →उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएँ
Ø औद्योगिक नीति, 1948 में वायुयान तथा जलयान निर्माण को किस वर्ग में रखा गया था→मिश्रित क्षेत्र
Ø 1956 की औद्योगिक नीति में अनुसूची 'अ' में निम्न में से कौन शामिल नहीं था →समुद्री परिवहन
Ø अपैींल, 1990 में भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के सहायक के रूप में निम्न में से किसकी स्थापना की गई →भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
Ø भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) की स्थापना कब हुई→1948
Ø भारतीय औद्योगिक वित्त निगम के शेयर धारकों में कौन शामिल है →भारतीय औद्योगिक विकास बैंक. भारतीय जीवन बीमा निगम, अनुसूचित बैंक
Ø भारत के किस बैंक ने सर्वप्रथम उपग्रह नेटवर्क से विभिन्न शहरों में स्थित अपने कार्यालयों को जोड़ा है →स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Ø भारत में उद्योगों को दीर्घावधि ऋण उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं में सर्वोच्च संस्था कौन है →भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
Ø भारत के किस राज्य में औद्योगिक श्रमिकों की प्रति व्यक्ति आय सर्वोच्च है →महाराष्ट्र
Ø भारत का वह राज्य जहाँ महिला श्रमिकों की संख्या सबसे अधिक है सिकि सम है, सबसे कम महिला श्रमिक वाला राज्य कौन है →पंजाब
Ø भारत का वह व्यक्ति, जिसने किसी फ़र्म के अध्यक्ष पद पर सबसे लम्बे समय तक काम किया, निम्न में से कौन है →जे.आर.डी.टाटा
Ø जून 1995 में नवीकृत सार्वजनिक वितरण प्रणाली को देश के कुल कितने प्रखंडों में चालू किया गया? →1,775
Ø भारत में पवन शक्ति के उत्पादन की क्षमता कितनी हो चुकी है →732 मेगावाट
Ø रंगराजन समिति का गठन किस तथ्य का पता लगाने के लिए किया गया है →सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के शेयरों की बिक्री
Ø निम्न में से कौन देश हिमतक्षेस का सदस्य नहीं है →पाकिस्तान
Ø सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान क्या है→29.4%
Ø नौवी योजना में कृषि की विश्व विकास दर कितने प्रतिशत निर्धारित की गई है →3.9%
Ø भारत में कुल कृषि उत्पादन के सूचकांक में खाद्यान्नों एवं अखाद्यान्नों के भार का अनुपात क्या है →68.1 : 31.9
Ø हरितक्रांति का सर्वाधिक निराशाजनक परिणाम किस फ़सल में देखने को मिला है →दालें
Ø आठवीं योजना के किस वित्तीय वर्ष में विकास दर अधिकतम रही है →1994-95
Ø सातवीं योजना की अपेक्षा आठवीं योजना में विनिर्माण के क्षेत्र में वृद्धि है →2% अधिक रही
Ø आठवीं योजना की वास्तविकता विकास दर कितनी रही है →6.08%
Ø वर्तमान में कितने उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं →6
Ø भारत का वह शहर जहाँ भारतीय स्टेट बैंक ने देश का पहला सेंट्रलाइज्ड करेंसी चेस्ट खोला है और इसे 'कैश फैक्ट्री' के नाम से सम्बोधित किया जायेगा →लखनऊ
Ø "बनाओ अपनाओं और प्रचारित करो" किस उद्योग का नारा है→कोयला
Ø क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई थी →अक्टूबर, 1975
Ø भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे अच्छे ढंग से किन शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है?→मिश्रित अर्थव्यवस्था
Ø मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है →सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र का सह-अस्तित्व
Ø आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है →विकासशील राष्ट्र के रूप में
Ø सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था का विश्व में कौन-सा स्थान है→12 वाँ
Ø भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है →52%
Ø भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है →एन. एस. एस. ओ.
Ø कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है →अदृश्य बेरोजगारी
Ø राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है →हैदराबाद
Ø योजना आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के नीचे के लोगों का आकलन करता है→राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
Ø अंत्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य था →ग़रीबों में सबसे अधिक ग़रीब की मदद करना
Ø भारत में विश्व के कुल निर्धन आबादी का कितना हिस्सा पाया जाता है →36%
Ø निर्धनता का सर्वाधिक प्रकोप वाले दो राज्य हैं →बिहार व उड़ीसा
Ø मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है →महबूब-उल-हक
Ø बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं →आयात-निर्यात बंद
Ø यह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाए →एक श्रम आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
Ø हेयक का व्यापार चक्र सिद्धांत सम्बन्धित है→अधि विनियोग पर
Ø भूमि सुधार कार्यक्रम में निम्न में से कौन शामिल नहीं है →कृषकों को अल्पकालिक साख प्रदान करना
Ø भारत में सातवीं पंचवर्षीय योजना के अंत में मूंगफली का औसत उत्पादन कितना होता था →1038 कि.ग्रा.प्रति हैक्टेयर
Ø मार्च 2009 के अंत में भारत की कुल विदेशी मुद्रा भण्डार का आकार था→लगभग $ 250 बिलियन
Ø 'दोपहर का भोजन' नामक कार्यक्रम निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होता है→मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Ø 'आदम का पुल' निम्न में से किन दो देशों के बीच स्थित है →भारत एवं श्रीलंका
Ø वर्ष 2008 में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने किस सहायक बैंक का अधिगृहण कर लिया गया →स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र
Ø संघीय बजट में 'प्राथमिक घाटा' शब्द का अर्थ है→राजकोषीय घाटा-ब्याज भुगतान
Ø काले धन को बाहर निकालने के लिए भारत में 1000 रुपये के करेंसी नोटों का विमुद्रीकरण किस वर्ष किया गया था →1978
Ø भारत में अग्रणी बैंक योजना की शुरुआत निम्नलिखित में से किसकी अनुशंसा पर की गई थी →एफ़. के. एफ़. नरीमन
Ø वर्ष 2008-09 में मुद्रास्फीति की 52 सप्ताह की औसत वार्षिक दर थी→8% से अधिक
Ø निम्नलिखित औद्योगिक नीति प्रस्तावों में से किसे भारत के आर्थिक संविधान के रूप में भी जाना जाता है→औद्योगिक नीति, 1956
Ø यदि एक अर्थव्यवस्था शुद्ध रूप से प्रतिस्पर्धी स्थैतिक अर्थव्यवस्था हो, तो आर्थिक लाभ होगा→शून्य
Ø भारतीय नियोजन का 'शिल्पकार' किसे कहा जाता है →एम. विश्वेसरैया
Ø भारत में मनोरंजन कर सर्वप्रथम किस राज्य में लगाया गया था →बंगाल
Ø हाल के वर्षों में जी. डी. पी. की उच्चतम संवृद्धि दर निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्राप्त हुई है →2006-07
Ø आर्थिक विकास का तात्पर्य है→घरेलू उत्पादन में वृद्धि, उत्पादन की दक्षता में वृद्धि, आय का समान वितरण, आत्मनिर्भरता, जीवना प्रत्याशा में वृद्धि
Ø आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़े देश की विशेषता नहीं है→प्राथमिक क्षेत्र में निम्न श्रम अनुपात
Ø भारत में आय और सम्पत्ति की असमान वृद्धि को समाप्त करने का सर्वोत्तम उपाय है-→कराधान की प्रगामी प्रणाली को अपनाकर
Ø एक उद्यम के लिए उत्पादन कार्य बंद कर दिए जाने का बिंदु वहाँ होता है, जिस उत्पादन स्तर पर निम्नलिखित में से स्थित हो→MC=AVC
Ø भारत में बेरोज़गारी की समस्या का कारण है→शिक्षा का अव्यवस्थित विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा का अभाव, आर्थिक विकास की धीमी गति, रोज़गार सृजन के कार्यक्रमों की अपर्याप्त संख्या
Ø योजना आयोग का गठन कब हुआ →मार्च, 1950
Ø प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य बल किस क्षेत्र पर था →कृषि
Ø द्वितीय पंचवर्षीय योजना विकास के किस प्रारूप पर आधारित थी→महालनोबिस प्रारूप
Ø पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था कौन है →राष्ट्रीय विकास परिषद
Ø राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) की स्थापना किस वर्ष हुई→1959
Ø निम्न में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद में शामिल नहीं होता →वित्त आयोग के सदस्य
Ø निम्न फ़सलों में किसके अधीन क्षेत्रफल में सबसे अधिक वृद्धि हुई है →आलू
Ø भारत की सिंचाई का सर्वप्रमुख स्रोत क्या है →कुएँ व ट्यूबवेल
Ø देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 'आधुनिक भारत के मन्दिर' की उपमा किसे प्रदान की है?→ देश के महापुरुषों की समाधियों को
Ø निम्न में से किस राज्य ने भूमि चकबनीरम का काम अब तक पूरा नहीं किया है →बिहारतीन-स्तरीय
Ø भारत में सहकारी ऋण समितियों का स्वरूप कैसा है →तीन-स्तरीय
Ø भूमि विकास बैंक कृषकों को किस प्रकार के ऋण उपलब्ध कराता है →दीर्यकालिक
Ø कृषि क़ीमत आयोग का नाम परिवर्तित करके क्या कर दिया गया है →कृषि लागत एवं क़ीमत आयोग
Ø 1971 में भारत में प्रति व्यक्ति दालों की उपलब्धता 69 ग्राम प्रति दिन थी। वर्तमान में यह कितनी है→41 ग्राम
Ø ब्याज की 'प्राकृतिक दर' तथा 'बाज़ार दर' के मध्य अंतर किया गया है →विकसेल द्वारा
Ø उद्यमों की चिरकालिक अतिरिक्त उत्पादन क्षमता होती है →एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
Ø निम्नलिखित में से कौन सा फलन कैल्डॉर के संवृद्धि मॉडल का घटक नहीं है →तकनीकी प्रगति फलन
Ø निम्नलिखित में से कौन सा माँग का 'विवर्तक कारक' नहीं है →क़ीमत
Ø 1972 में गठित डॉ. के.एन. राज समिति को किस बात की जाँच करने का कार्यभार सौंपा गया था →कृषि आय व सम्पत्ति पर कर लगाने की सम्भावना का
Ø निम्न में से किसके राष्ट्रीय उत्पादन में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का अंशदान शत-प्रतिशत नहीं है →कोयला
Ø वर्ष 2008-09 के मध्य विद्युत निकायों द्वारा किये गये विद्युत उत्पादन में वृद्धि कितने प्रतिशत रही है→2.7%
Ø भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई कौन है →नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन
Ø भारत का वैश्विक इस्पात उत्पादन में कौन सा स्थान है →पाँचवा
Ø भारत के निर्यातों में निम्न में से किस मद का प्रतिशत भाग सर्वाधिक है →विनिर्मित वस्तुएँ
Ø निम्न में से कौन-सा कर राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाता है, और उन्हीं के द्वारा खर्च भी किया जाता है→मालगुज़ारी
Ø 1993 में भारत की जेल में सर्वप्रथम बैंकिग सुविधाएँ उपलब्ध करायी गई हैं, वह जेल कौन सी है →केन्द्रीय कारागार, तिहाड़ (दिल्ली)
Ø स्वतंत्र भारत का पहला अंतरिम बजट 1957 में प्रस्तुत किया गया था। इसे प्रस्तुत करने वाले वित्त मंत्री कौन थे →टी.टी कृष्णामचारी
Ø भारत में आयकर एकत्रित करने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र निम्न में से कौन है →मुम्बई
Ø निम्न में से किस राज्य में विद्युत की खपत प्रति व्यक्ति सर्वाधिक है →दिल्ली
Ø आठवीं योजना के किस वित्तीय वर्ष में चालू खाते का घाटा न्यूनतम था →1993-94
Ø वर्तमान में विश्व व्यापार में भारत का हिस्सा कितना है→0.61%
Ø निगम कर लगाया जाता है→कम्पनियों के लाभ पर
Ø सीमा शुल्क है→एक प्रकार का उपभोग क
Ø निम्नलिखित में से किस उद्योग को लाइसेंस लेने की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया है? →उपभोक्ता इलेक्ट्रानिकी
Ø निर्यात के सम्बन्ध में किस भारतीय राज्य का सर्वोच्च स्थान है →महाराष्ट्र
Ø 1991 से अब तक हुए कुल परयतयोकषह विदेशी निवेश का अधिकतम हिस्सा किसको प्राप्त हुआ →दिल्ली को
Ø बैंकों से नकद पैसा निकालने पर लगने वाला वह कर जिसे 11 1अपैैसल, 2009 से सरकार द्वारा हटाया गया →बैकिंग कैश ट्रांजैक्सन टैक्स
Ø निगम कर लगाया जाता है→कम्पनियों के लाभ पर
Ø सीमा शुल्क है→एक प्रकार का उपभोग कर
Ø विश्व बैंक के नवीनतम विकास प्रतिवेदन के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति है →पाँचवी बड़ी अर्थव्यवस्था
Ø 'हरित सूचकांक' किसके द्वारा विकसित किया गया था →संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
Ø निम्नलिखित में से किसके द्वारा भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका निकाली गई है→केन्द्रीय सतर्कता आयोग
Ø भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है →डॉ. मनमोहन सिंह
Ø भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है →विनिर्माण क्षेत्र का
Ø देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S) की स्थापना कब हुई →1950 ई.
Ø निम्न में से किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है→गोवा
Ø 1867-1868 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपए थी, यह सर्वप्रथम निश्चित किया →दादा भाई नौरोजी ने
Ø हिनूवप वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है →राष्ट्रीय आय से
Ø भारतवर्ष की राष्ट्रीय आय का अनुमान सर्वप्रथम किसने लगाया था →दादा भाई नौरोजी
Ø भारत में 'योजना आयोग' की अवधारणा किस वर्ष स्वीकार की गई →1950 में
Ø 'योजना आयोग' का अध्यक्ष कौन होता है →प्रधानमंत्री
Ø भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुआ →1 अप्रॅल, 1951
Ø भारत में योजना अवकाश था→1966 ई. के सूखे के पश्चात
Ø भारत की किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित कर दिया था →तृतीय योजना
Ø 'जवाहर रोजगार योजना' आरम्भ की गई थी→सातवीं पंचवर्षीय योजना में
Ø भारत में गरीबी की परिभाषा का आधार है→खुराक की कैलोरी मात्रा
Ø दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेंसी नोट किसका दायित्व है →भारतीय रिज़र्व बैंक का
Ø 'अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष' (IMF) का मुख्यालय कहाँ है →वाशिंगटन (डी. सी.) में
Ø देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है →स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया
Ø भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था→जुलाई, 1969 में
Ø भारत को किस नक़दी फ़सल से निर्यात के जरिए अधिकतम विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है →चाय
Ø भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ATM कहाँ स्थापित किया गया है→कोच्चि
Ø भारत में 'भारतीय स्टेट बैंक' के बाद पूँजी के मामले में कौन-सा बैंक आता है→आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
Ø निम्न में से कौन-सा कर केन्द्र सरकार नहीं लगाती है→मनोरंजन कर
Ø भारत में सिंचाई के स्रोतों में सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा है →कुएँ तथा ट्यूब-वेल
Ø निम्नलिखित में से किस राज्य में कृषि भूमि के लिए सिंचाई की व्यवस्था सर्वोत्तम है→उत्तर प्रदेश
Ø भारत में एफ़.सी.आई. की स्थापना का उद्देश्य है →खाद्यान्नों के लिए भण्डारण एवं वितरण की व्यवस्था करना
Ø 'राष्ट्रीय विकास परिषद' का अध्यक्ष कौन होता है→प्रधानमंत्री
Ø शेयर बाज़ार में 'बेयर मार्केट' क्या होता है →शेयर की क़ीमतों में गिरावट की दीर्घ अवधि
Ø राज्य सरकारों की आय के प्रमुख स्रोत हैं→बिक्री कर और केन्द्रीय करों के भाग
Ø सबसे ज़्यादा राजस्व की प्राप्ति होती है →उत्पाद शुल्क से
Ø भारत में निम्न में से कौन-सा घाटा सबसे अधिक होता है →वित्तीय घाटा
Ø कृषि जोतों पर कर लगाने का सुझाव किस समिति ने दिया था →राज समिति
Ø भारत में आर्थिक विकास की सबसे प्रमुख विशेषता क्या है →ग्रामीण विकास
Ø राष्ट्रीय आय का आकलन भारत में कौन करता है →केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
Ø किस राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों का प्रतिशत सबसे ज़्यादा है →पंजाब
Ø भारत में गठित सबसे पहली सहकारी समितियाँ थीं →साख समितियाँ
Ø भारत में एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हंक →वित्तमंत्रालय के सचिव के
Ø जब सकल निवेश शून्य हो जाता है तब निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आय को शून्य होने से रोकता है →उपभोग
Ø भारत में किसे 'बैंकों का बैंक' कहा जाता है →भारतीय रिजर्व बैंक
Ø राजसाश न में खनिज तेल के विशाल भण्डार कहाँ पाये गये है→बाड़मेर
Ø निम्नलिखित में कौन-सी संस्था उद्योगों को दीर्घकालीन वित्त उपलब्ध कराती है→यू. टी. आई, एल. आई. सी, जी. आई. सी
Ø फ़िरोज़ाबाद किस लिए प्रसिद्ध है →काँच की चूड़ियाँ
Ø भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है →केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
Ø जो वस्तुएँ दुर्लभ हों उनकी आपूर्ति सीमित हो, उन्हें क्या कहते हैं →आर्थिक वस्तुएँ
Ø किस हवाई अड्डे के मार्ग से 1994-95 के दौरान सर्वाधिक मात्रा में सवमरणआ आयात होने के कारण उसे 'स्वर्णिम द्वार' कहा गया है →तिरुअनंतपुरम
Ø भारत में सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है →कपड़ा उद्योग
Ø विश्व के तमा कू उत्पादक देशों में भारत का कौन सा स्थान है →तीसरा
Ø भारत में काग़ज़ी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है→रिजर्व बैंक
Ø खाद्य एवं कृषि संगठन (FOC) का मुख्यालय स्थित है→पेरिस में
Ø चंदन की लकड़ी के सर्वाधिक वन कहाँ पाये जाते हैं →नीलगिरि की पहाड़ियों में
Ø ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था→चीनी घोटाला
Ø भारत में 'गरीबी हटाओ' का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था।→पाँचवीं
Ø देश का सबसे गहरा बन्दगाह है →विशाखापत्तनम
Ø भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक औद्योगीकृत राज्य है →महाराष्ट्र
Ø तेजड़िया और मंदड़िया वाणिज्य के किस पहलू से सम्बन्धित हैं →स्टॉक मार्केट
Ø निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसा कर है, जिससे क़ीमत में वृद्धि नहीं होती है →आय कर
Ø 'विश्व स्वर्ण परिषद' की रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश सव4रणन का सबसे बड़ा आयातक है →भारत
Ø निम्नलिखित में से 'हार्ड करेंसी' का क्या अर्थ है →वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो।
Ø केन्द्र राज्य वित्त सम्बन्ध का निर्धारण कौन करता है →वित्त आयोग
Ø फ़ाइनेंस कमीशन (वित्त आयोग) की नियुक्ति कौन करता है →राष्ट्रपति
Ø खुले बाज़ार की क्रियाएँ निम्नलिखित में से किस नीति का अंग हैं →साख नीति
Ø निम्नलिखित में से विश्व अर्थव्यवस्था का तृतीय स्तम्भ किसे कहते हैं →विश्व व्यापार संगठन
Ø भारत में करेंसी सिक्का की टकसाल कहाँ पर है →कोलकाता
Ø भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई जाती है →भारतीय रिज़र्व बैंक (आर.बी.आई.)
Ø वैट (वी.ए.टी.) कर कौन लगाता है →राज्य सरकार
Ø ‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ का मुख्यालय कहाँ है →वाशिंगटन
Ø भारत में निम्नलिखित में से सर्वप्रथम कौन-सा उद्योग आरम्भ हुआ →जूट (पटसन)
Ø मुद्रास्फीति का कारण क्या है→मुद्रा की मात्रा में वृद्धि
Ø पंचायती _राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन कौन-से स्तर पर होता है→ग्राम स्तर पर
Ø भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है →मुम्बई
Ø पंचवर्षीय योजनाओं के मसौदे को अंतिम रूप से कौन स्वीकृती प्रदान करता है →राष्ट्रीय विकास परिषद
Ø पड़ोसी देश अफ़ग़ानिसाप्न में अपनी शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम राष्ट्रीयकृत बैंक कौन-सा है→पंजाब नेशनल बैंक
Ø 1991 की नई आर्थिक नीति का लक्ष्य क्या था →उदारीकरण, भू-मंडलीयकरण, निजीकरण
Ø भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है →तृतीयक क्षेत्र
Ø सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में हैं →उत्तर प्रदेश
Ø 'सॉफ़्ट करेन्सी' से क्या तात्पर्य है →वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा अधिक हो।
Ø भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है →थोक मूल्य सूचकांक
Ø भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक कौन-सा है →भारतीय स्टेट बैंक
Ø भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है →बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
Ø भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी होना आवश्यक है →200 करोड़ रुपये
Ø भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है →भारतीय रिजर्व बैंक
Ø देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था →दादाभाई नौरोजी
Ø भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्त्रोत क्या है→सेवा क्षेत्र
Ø योजना आयोग की 1999-2000 की रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत किस प्रान्त में पाया गया? →उड़ीसा
Ø वर्तमान समय में भारत में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गम्भीर बनी हुई है? →शिक्षित बेरोजगारी
Ø 'भारतीय जीवन बीमा निगम' (एल.आई.सी.) की स्थापना कब हुई थी? →1956 ई.
Ø वह भारतीय राज्य जिसका वित्तीय लेन-देन भारतीय रिज़र्व बैंक के माध्यम से नहीं होता है-→जम्मू-कश्मीर
Ø भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है? →सेवा क्षेत्र
Ø भारतीय मुद्रा 'रुपया' की आधिकारिक विनिमय दर सम्बन्धित है-→चुनी हुई विदेशी मुद्राओं के समूह से
Ø भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा का चलन कब प्रारम्भ हुआ था? →1806 ई.
Ø निजी क्षेत्र के 'काशीनाथ बैंक' का विलय किस बैंक में कर दिया गया है? →भारतीय स्टेट बैंक
Ø भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग किस पर ख़र्च होता है? →पेट्रोलियम के आयात पर
Ø दस रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? →गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक
Ø 'दलाल स्ट्रीट' कहाँ स्थित है? →मुम्बई
Ø भारत मे निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है-→परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
Ø भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी? →6 अप्रैल, 1948 को
Ø भारत में पहली स्वर्ण रिफ़ाइनरी कहाँ स्थापित की गई है? →सिरपुर
Ø एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? →वित्त सचिव, भारत सरकार
Ø सकल एफ़.डी.आई. में कौन-सा राज्य प्रथम स्थान रखता है? →महाराष्ट्र
Ø देश की साख एवं मौद्रिक नीति का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है→रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया
Ø 'पानी पंचायत योजना' किस राज्य से सम्बन्धित है→उड़ीसा
Ø 'राष्ट्रीय विकास परिषद' का पदेन सचिव कौन होता है→योजना आयोग का सचिव
Ø निम्नलिखित में से कौन-सा देश 'अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष' (आई.एम.एफ़.) का सदस्य नहीं है→कोई नहीं
Ø बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है→देवास
Ø भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन-सा बैंक सम्पादित करता है→रिजर्ब बैंक ऑफ़ इण्डिया
Ø भारत सरकार ने किस तारीख से चरणबद्ध ढंग से सभी स्वर्ण आभूषणों के लिए हॉलमार्क को अनिवार्य बनाने का फैसला किया→1 जनवरी, 2008
Ø 'राष्ट्रीय विकास परिषद' का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन होता है→प्रधानमंत्री
Ø तेरहवाँ वित्त आयोग कब गठित किया गया था→नवम्बर, 2007
Ø भारत में हरित क्रांति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है→गेहूँ और चावल
Ø मुद्रा तथा वित्त पर रिपोर्ट प्रकाशित होती है प्रत्येक-→वर्ष पर
Ø भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है→गोआ