=============== ==== 1. राजनाथ सिंह : गृह मंत्री 2. सुषमा स्वराज : विदेश मंत्री 3. अरुण जेटली : वित्त और सूचना एवं प्रसारण मंत्री 4. एम वैंकेया नायडू : शहरी विकास, शहरी ग़रीबी उन्मूलन और संसदीय कार्यमंत्री 5. नितिन जयराम गडकरी : सड़क यातायात और हाइवे, जहाज़रानी मंत्री 6. मनोहर पर्रिकर : रक्षा मंत्री 7. सुरेश प्रभु : रेल मंत्री 8. सदानंद गौडा : विधि और न्याय मंत्री 9. उमा भारती : जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार मंत्री 10. नजमा हेपतुल्ला : अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री 11. रामविलास पासवान : उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री 12. कलराज मिश्रा : अति लघु, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री 13. मेनका गांधी : महिला एवं बाल विकास मंत्री 14. अनंत कुमार : रासायनिक उर्वरक मंत्री 15. रवि शंकर प्रसाद : संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री 16. जगत प्रकाश नड्डा : स्वास्थ्य एवं बाल विकास मंत्री 17. अशोक गजपति राजू पुस्पति : नागरिक उड्डयन मंत्री 18.अनंत गीते : भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यमिता मंत्री 19. हरसिमरत कौर बादल : खाद्य प्रसंस्करण मंत्री 20. नरेंद्र सिंह तोमर : खान एवं इस्पात मंत्री 21.चौधरी बीरेंदर सिंह : ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेय जल मंत्री 22. जुएल ओराम : आदिवासी मामलों के मंत्री 23. राधा मोहन सिंह : कृषि मंत्री 24. थावर चंद गहलोत : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 25. स्मृति ईरानी : मानव संसाधन मंत्री 26. डॉक्टर हर्षवर्धन : विज्ञान एवं तकनीक और भू- विज्ञान मंत्री
-----------चेतावनी----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगा नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । **********************
मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह…… ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता ………अरे भाई आदिवासी थोड़े ही हूँ।
एक सीधा साधा लड़का हूं।