4 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ


4 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ==========

1924- महात्मा गाँधी को उनका ख़राब स्वास्थ्य होने के कारण समय से पहले ही जेल से रिहा कर दिया गया।
1948- - श्रीलंका को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली।
1978 - जूलियस जयवर्धने द्वारा श्रीलंका के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण।
1994 - सं.रा. अमेरिका ने वियतनाम के विरुद्ध लगाये गए व्यापारिक प्रतिबंध हटाये।
1996 - दक्षिण-पश्चिमी नेपाल के लुम्बिनी में उस वृक्ष का पता चला, जहाँ भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।
1998 - अफ़ग़ानिस्तान में आये भीषण भूकम्प में 4000 से अधिक लोगों की मृत्यु।
2006 - अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने ईरान के एटमी हथियार बनाये जाने के मामले को सुरक्षा परिषद में भेजा।
2007 - अमेरिकी पूर्व उपराष्ट्रपति अलगोर को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण पुरस्कार मिला।
2008-
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती घोटाले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करने की घोषणा की।
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फिदायन हमला किया।
2009- गाज़ियाबाद के भविष्य निधि घोटाले में सीबीआई ने अपनी दूसरी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को सौंपी। इंडियन अकादमी ऑफ़ एक्यूप्रेशर विज्ञान ने बाबा रामदेव को उनकी सेवाओं के लिए लाइव टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया।
4 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति=========
1891 - एम. ए. अय्यंगार - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष।
1922 - पंडित भीमसेन जोशी, भारत रत्न सम्मानित, भारतीय शास्त्रीय संगीत (गायक)
1938 - बिरजू महाराज - बिरजू महाराज भारतीय नृत्य की 'कथक' शैली के आचार्य और लखनऊ के कालका - बिंदादीन घराने के एक मुख्य प्रतिनिधि।
1974 - उर्मिला मातोंडकर, भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री
4 फ़रवरी को हुए निधन============
1974 - सत्येन्द्र नाथ बोस, गणितज्ञ और भौतिक शास्त्री थे।
2001 - पंकज रॉय, क्रिकेटर। (जन्म- 1928)
2002 - भगवान दादा, प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता-निर्देशक (जन्म- 1913)
4 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव==========
विश्व कैंसर दिवस
वन अग्नि सुरक्षा दिवस (सप्ताह)।
चौरी-चौरा दिवस (1921)।
---------------------------------------------------------------------------------------------------