WwW.KhiroDhar.HeCK.IN

आइये जाने विज्ञान की प्रमुख शाखाओं के बारे में 


विटीकल्चर ------------------------------अंगूर की खेती का अध्ययन
एस्ट्रोलॉजी -------------------------------मानव पर ग्रह नक्षत्र के प्रभाव का अध्ययन
एस्ट्रोनॉमी -------------------------------खगोलीय पिण्डों का अध्ययन
कोस्मोलॉजी----------------------------- ब्रहाण्ड का अध्ययन
एंटोमोलोजी -----------------------------कीट पतंग का अध्ययन
हार्टीकल्चर ------------------------------फल, फूल एवं सब्जी उत्पादन का अध्ययन
न्यूरोलॉजी तंत्रिकाओं-------------------- नाड़ी का अध्ययन
ऑरनीथोलॉजी--------------------------- पक्षियों का अध्ययन
ऑस्टियोलॉजी ----------------------------हड्डियों का अध्ययन
फ्लोरीकल्चर -----------------------------फूलों की कृषि
पोमोलॉजी -------------------------------फलों का अध्ययन
सेरीकल्चर------------------------------- रेशम उत्पादन का अध्ययन
पीसीकल्चर ------------------------------मछलियों का व्यापारिक उत्पादन का अध्ययन
मैरिकल्चर------------------------------- समुद्री जीवों का उत्पादन
न्यूमिस्मेटिक्स ---------------------------पुराने सिक्कों का अध्य्यन
सिस्मोलॉजी ------------------------------भूकम्प का अध्ययन
अरबोरीकल्चर ----------------------------वृक्ष उत्पादन संबंधी विज्ञान
एपीकल्चर -------------------------------मधुमक्खी पालन
ओलेरीकल्चर -----------------------------सब्जियों की व्यापारिक कृषि
सिल्वीकल्चर------------------------------ वन्य – कृषि का अध्ययन
ओलिवोकल्चर -----------------------------जैतून की कृषि का अध्ययन
औनीरोलॉजी ------------------------------स्वप्नों का अध्ययन
कैलोलॉजी ---------------------------------मनुष्य के सौन्दर्य का अध्ययन
[10/10, 11:10 PM] Khirodhar Choudhary: बैंकिंग सामान्य ज्ञान बैंक क्लर्क, पीओ हेतु


1. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है – मनीला (फिलीपींस) 
2. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी – 1988 में 
3. भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की स्थापना कब की गई – 1 जनवरी, 1982 
4. आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? – समवर्ती सूची का
5. प्लास्टिक मनी क्या है? – क्रेडिट कार्ड 
6. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है – हैदराबाद में 
7. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? – रघुराम राजन
8. भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? – बैंक ऑफ हिंदुस्तान 
9. योजना में कोर सेक्टर का क्या तात्पर्य है? – चयनित आधारभूत उद्योग 
10. बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? – आयात-निर्यात की अनुपस्थिति 
11. किस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार के एशिया संस्करण के रूप में माना जाता है? – तांग पुरस्कार 
12. 17वें एशियाई खेलों का विषय है – एशिया के भविष्य से मिलो 
13. किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है? – असम 
14. स्कॉटलैंड स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े नेता है – एलेंक्ज सालमंड 
15. चुमार सीमा क्षेत्र जहां से चीनी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ की, किस राज्य में है?  – जम्मू और कश्मीर 
16. अलीबाबा ने हाल ही में आईपीओं में 25 अरब डॉलर जुटाए हैं। यह किस देश से संबंधित है? – चीन (अलीबाबा चीन की ई वाणिज्य कंपनी है।) 
17. बाजपेयी पैनल किससे संबंधित है? – पेंशन प्रणाली के लिए निवेश के दिशा निर्देशों की समीक्षा के लिए 
18. टाइम पत्रिका द्वारा किस भारतीय को कल के युवा नेता के रूप में नामित किया गया है?  – आलोक शेट्टी 
19. सरकार द्वारा शुरु की गई FASTag परियोजना किससे संबंधित है? – इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह 
20. शी जिनपिंग जिन्होंने हाल ही में भारत का दौरा किया, किस देश के राष्ट्रपति हैं? – चीन 
21. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है? – वाशिंगटन 
22. भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 
23. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है – केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा 
24. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ था? – 1950 में 
25. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है – वाशिंगटन डी. सी. 
26. भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्ट्रीयकरण कब किया था? – 19 जुलाई, 1969 को 
27. पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था? – पंजाब नेशनल बैंक 
28. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है – मनीला
29. स्टैगफ्लेशन क्या है? – मंदी के साथ मुद्रास्फीति
[10/10, 11:14 PM] Khirodhar Choudhary: बैंकिंग सामान्य ज्ञान बैंक क्लर्क, पीओ हेतु-

1. गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था? – पांचवीं पंचवर्षीय योजना 
2. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहां है? – जेनेवा 
3. विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है? – अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) को 
4. ओपेक का मुख्यालय कहां है – वियना में 
5. अखिल भारतीय खादी ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना कब की गई थी? – 1957 ई. में 
6. यू श्रीनिवास ने हाल ही में अपनी अंतिम सांस ली, वह एक प्रसिद्ध……….थे – सारंगी वादक 
7. मिशन क्रीप किससे संबंधित है? – अमेरिका सैन्य मिशन
8. भारत और चीन के ग्वांगझोउ और किस भारतीय शहर के बीच ‘सिस्टर सिटी’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? – अहमदाबाद 
9. भारत और वियतनाम ने किस समुद्र में तेल क्षेत्रों की खोज के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? – दक्षिण चीन सागर 
10. किसे राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – ललिता कुमारमंगलम 
11. ‘एंड देन वन डेः ए मेमौर’ किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व की आत्मकथा है? – नसीरुद्दीन शाह 
12. युद्ध अभ्यास 2014 भारत और किस अन्य देश के बीच एक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास है? – अमेरिका 
13. लोकसभा की नैतिक समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – लालकृष्ण आडवाणी 
14. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित किये गये ‘ऑन टैप लाइसेंसिंग’ का क्या उद्देश्य है? – किसी भी समय पूर्ण सेवा बैंकों को खोलने के लिए केंद्रीय बैंक में आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना 
15. ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? – 16 सितंबर 
16. एशियाई खेल-2014 कहां आयोजित की गई? – इंचियोन, दक्षिण कोरिया 
17. ऑपरेशन मेघ राहत किस राष्ट्रीय आपदा के लिए शुरू किया गया है? – जम्मू और कश्मीर बाढ़ 
18. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है? – रवींद्र नाथ 
19. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के 14वें शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? – दुशान्बे 
20. भारत और किस देश ने पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? – बांग्लादेश 
21. अक्सर अखबारों में बैंक की CASA जमाओं के बारे में लिखा रहता है। CASA जमाएं हैं –  मांग जमाएं 
22. जिस बाजार में स्टॉक जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती हैं, उसे सामान्यतः कहते हैं – पूंजी बाजार 
23. भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं – गवर्नर, आरबीआई 
24. मुख्यतः आवास ऋण का संबंध जिस बैंक से है वह है – HDFC  
25. बैंकों द्वारा किसानों को फसल ऋण देने के लिए शुरू की गई सुविधा – किसान क्रेडिट कार्ड 
26. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए जो समिति गठित की गई थी – गोइपोरिया समिति 
27. कमजोर बैंकों की पुनर्संरचना हेतु सिफारिश देने के लिए गठित की गई समिति – वर्मा समिति 
28. RTGS लेन-देन के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपयों में) – न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये और अधिकतम सीमा कोई नहीं है। 
29. लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक – पंजाब नेशनल बैंक 
30. ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है? – सिंडिकेट बैंक