करेण्ट अफेयर्स (जनवरी, 2015)

1. योग गुरु बाबा रामदेव को 15 जनवरी, 2015 को किस राज्य का ‘ब्रैण्ड एम्बेंसडर’ बनाया गया है?उत्तर : हरियाणा2. किस भारतीय राजनयिक को 7 जनवरी, 2015 को युनाइटेड नेशन्स डिपार्टमेंट आॅफ फील्ड सपोर्ट (डीएफएस) में अण्डर सेक्रटरी जनरल नामित किया गया ?उत्तर : अतुल खरे3. किस देश के वयोवृद्ध शासक शाह अब्दुल्ला का हाल ही में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया ?उत्तर : सऊदी अरब4. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में किसे अपना नया प्रमुख एवं प्रबन्ध निदेशक चुना है ?उत्तर : दीप कुमार उपाध्याय5. भारत के किस राज्य में पहली बार ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ का आयोजन किया गया ?उत्तर : असोम6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी, 2015 को कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से कौन-सी योजना प्रारंभ की ?उत्तर : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ7. केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के उद्यमियों के लिए 16 जनवरी, 2015 को किस विशेष कोष की स्थापना की?उत्तर : अनुसूचित जाति उद्यम पूंजी कोष8. 19 जनवरी, 2015 को मध्यवर्ती आंचलिक परिषद् का 20वाँ सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?उत्तर : लखनऊ (उत्तर प्रदेश)9. आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में गुजरात के किस राज्य पर ‘डिजिटल विलेज’ परियोजना की शुरुआत की है ?उत्तर : अकोदरा 10. नेपाली कांग्रेस के किस नेता को हाल ही में भारत में नेपाल का राजदूत नियुक्त किया गया है ?उत्तर : दीप कुमार उपाध्याय11. हाल ही में प्रकाशित हुई पुस्तक ‘द इण्डियन पार्लियामेंट : ए क्रिटिकल एप्रेजल’ के लेखक हैंउत्तर : प्रो. सुधा पई तथा अविनाश कुमार 12. निजी क्षेत्र के किस बैंक ने जनवरी, 2015 में कॅाण्टेक्टलैस क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड जारी किए हैं  ?उत्तर : आईसीआईसीआई बैंक13. टाटा संगठन लिमिटेड तथा सिंगापुर एयरलाइन्स के संयुक्त उपक्रम ‘विस्तार’ एयरलाइन ने 9 जनवरी, 2015 को दो शहरों के मध्य अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान भरी ?उत्तर : दिल्ली और मुंबई14. किस संगठन ने 20 जनवरी, 2015 को भारत से आम के आयात पर लगा सात माह का प्रतिबंध हटा लिया है ?उत्तर : यूरोपीय संघ15. जनवरी, 2015 में जारी ‘कॅास्ट आॅफ लिविंग इण्डेक्स 2015’ में किस देश को विश्व का सबसे सस्ता देश आँका गया है ?उत्तर : भारत16. केन्द्रीय बैंकिंग में सहयोग के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने 12 जनवरी, 2015 को किस बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ?उत्तर : यूरोपीय सेण्ट्रल बैंक17. `एप्पल इंक’ ने 22 जनवरी, 2015 को किस देश की स्टार्ट-अप कम्पनी ‘सिमेट्रिक लिमिटेड’ का अधिग्रहण कर लिया ?उत्तर : यूनाइटेड किंगडम18. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने 17 जनवरी, 2015 को किस स्वदेश-निर्मित पहले हल्के लड़ाकू विमान को भारतीय वायु सेना के सुपुर्द किया ?उत्तर : तेजस19. आंध्र प्रदेश के किस पक्षी उद्यान में जनवरी, 2015 में ‘फ्लेमिंगो महोत्सव’ का आयोजन किया गया ?उत्तर : नेलापट्टू पक्षी उद्यान20. नशे की लत से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने जनवरी, 2015 को किस सेवा की शुरुआत की?उत्तर : नेशनल टोल-फ्री हेल्पलाइन21. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जनवरी, 2015 को ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित किस कार्यक्रम की शुरुआत की?उत्तर : डोमेस्टिक एफिशिएण्ट लाइटिंग प्रोग्राम22. भारत सरकार ने 8 जनवरी, 2015 को नेपाल में किस रोग की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की ?उत्तर : घेंघा रोग23. विश्व बैंक ने 12 जनवरी, 2015 को किस राज्य में स्मार्ट शहरों की पहल तथा स्वच्छता के लिए भारत सरकार के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया ?उत्तर : गुजरात24. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने देश के किस टाइगर रिजर्व क्षेत्र को अपने द्विवार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया ?उत्तर : पेरियार 25. हाल ही में चर्चित ‘चार्ली हाब्दो’ क्या है ?उत्तर : एक जर्मन व्यंग्य पुस्तक 26. योजना आयोग के स्थान पर बनाए गए प्रथम नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैंउत्तर : अरविंद पनगढ़िया27. मॅारिशस को निर्यात किया गया पहला स्वदेशी युद्धपोत हैउत्तर : सीजीएस-बाराकुडा 28. हाल ही में किस उष्णकटिबन्धीय तूफान फिलिपीन्स में तबाही मचाई ?उत्तर : जियांग्मी29. हाल ही में सम्पन्न हुए दो-दिवसीय ‘ज्ञान संगम’ का आयोजन कहाँ हुआ ?उत्तर : पुणे30. विश्व में सर्वप्रथम किस देश में ‘उन्नत इलेक्ट्रिक विमान’ का परीक्षण किया गया ?उत्तर : ब्रिटेन31. भारत-रूस संगीत महोत्सव ‘जिमाफेस्ट’ का आयोजन कहाँ हुआ ?उत्तर : गोवा32. युवाओं के स्वामित्व वाले उपक्रमों को विकसित करने हेतु जनवरी, 2015 में भारत और किस राष्ट्र के बीच समझौता हुआ ?उत्तर : दक्षिण अफ्रीका33. संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण संरक्षण विशेषज्ञ के अनुसार जैव-विविधता संरक्षण नीति बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है ?उत्तर : केरल34. विश्व में हिन्दी भाषा के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष किस तिथि को ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाने की घोषणा की गई है ?उत्तर : 10 जनवरी35. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महात्मा गाँधी की दक्षिण अफ्रीका से वापसी की 100वीं वर्षगाँठ के अवसर पर गाँधीनगर (गुजरात) में महात्मा मन्दिर के सामने एक संग्रहालय का उद्घाटन किया, जिसका नाम हैउत्तर : दाण्डी कुटीर कला संग्रहालय36. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पुनर्गठन पर गठित समिति के अध्यक्ष हैंउत्तर : अनुराग सिंह