महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1-लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?—नाइट्रसऑक्साइ2. हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?— हाइड्रोजन3. हवा से भारी गैस का नाम बताएं?—कार्बनडाइऑक्साइड
4. गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?—मिथेन5. कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?— प्रोपेन, ब्यूटेन6. चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होनेवाला पदार्थ है-— फास्फोरस7. मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसेकहा जाता हैं?— डाल्फिन8. बाँस ( Bamboo) क्या हैं?— घास9. फलों को पकाने के लिए किस गैसका प्रयोगकिया जाता हैं?— ऐसीटिलीन10. गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी सेहोता हैं?— आयोडीन11. ‘जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?— कार्बन डेटिंग विधि12. लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारणचढ़जाता हैं?— केशिकत्व के कारण13. गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सा°स लेते हैं?—ऑक्सीजन तथा हीलियम14. भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस रिसी थी?—मिथाइल आइसो सायनेट15. जल का शुध्तम रूप हैं-— वर्षा का जल16. कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?— हीलियम17. शुह् सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?—24कैरट18. बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकनेवाली मोटी जड़ेंक्या कहलाती है?— स्तम्भ मूल19.प्राथमिक रंग ( Primary Colours) होते हैं?—नीला,पीला, हरा20. वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?—पृष्ठतनाव के कारण21. बायोडीजल बनाने में किसवनस्पति का उपयोगकिया जाता है?— रतनजोत( जेटरोफा )22. ‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम

बताएं?— क्रमश: H5 N1 व H1N1