GK IN HINDI 1. घरों में विद्युत की पूर्ति 220 वोल्ट पर की जाती है। 220 वोल्ट प्रदर्शित करता है? →औसत वोल्टेज 2. परमाणु के नाभिक में होते हैं? →प्रोटॉन व न्यूट्रॉन 3. एम्पियर किसका मात्रक है? →विद्युत धारा का 4. शरीर रचना के किस वर्गीकरण में लॉबस्टर सम्बद्ध होता है? →क्रस्टेशियन्स 5. कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है? →चना एवं अन्य दलहन 6. विद्युत परिपथ में फ़्यूज का क्या कार्य होता है? →विद्युत परिपथ की रक्षा करता है 7. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य के द्वारा →नहीं सुनी जा सकती हैं 8. भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? →24 घण्टे 9. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है? →20,000 हर्ट्ज से अधिक 10. आवृत्ति की इकाई क्या है? →हर्ट्ज 11. एक किलो चीनी का भार →समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा 12. चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है? →हिप्पोक्रेटस 13. ल्यूमेन किसका मात्रक है? →ज्योति फ्लक्स का 14. हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा, पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो गुब्बारा चन्द्रमा पर →फट जायेगा 15. एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार → अपरिवर्तित रहेगा