भुगोल प्रश्नोतरी:-20 1. विश्व का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित पठार निम्नलिखित में से कौन- सा है? →तिब्बत का पठार 2. यदि नदी के वेग को दोगुना कर दिया जाय तो उसकी परिवहन शक्ति कितने गुना हो जायेगी? →64 3. देश की प्रमुख मोटर निर्माता कंपनी ' मारुती उद्योग लिमिटेड' कहाँ स्थापित है? →गुड़गाँव (हरियाणा) 4. वेनेजुएला के घास के मैदान क्या कहलाते है →लानोज 5. सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक देश कौन-सा है? →भारत 6. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक देश है →भारत 7. कौन- सी परिस्थिति में सर्वग्रास चन्द्र ग्रहण होता है? →पूर्ण-चन्द्र 8. मध्य रात्रि का सूर्य दिखाई देता है →दोनों ध्रुवों पर 9. गंगा नदी- क्रम में गंगा (2,071 किलोमीटर) के बाद दूसरी सबसे लम्बी नदी कौन सी है? →यमुना 10. छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची पर्वतचोटी कौन सी है? →पारसनाथ 11. भूमिगत जल का स्रोत निम्नलिखित में से कौन सा है? →वर्षा का जल तथा हिम, सहजात जल, मैग्मा जल 12. कर्क और मकर रेखा के क्षेत्र को क्या कहते हैं? →उष्ण कटिबन्ध 13. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत भाग पानी में हैं? →71% 14. मकर संक्रांति को सूर्य की किरणें लम्बवत पड़ती हैं- →मकर रेखा पर 15. निम्न में से कौन सा खनिज पृथ्वी की पर्पटी में प्रचुर मात्रा में मिलता है? →सिलिका []
-----------चेतावनी----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगा नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । **********************
मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह…… ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता ………अरे भाई आदिवासी थोड़े ही हूँ।
एक सीधा साधा लड़का हूं।