IMPORTANT SCIENCE GK IN HINDI

1. किस जलडमरूमध्य से एक सुरंग यूनाइटेड किंगडम तथा फ़्रांस को जोडती है ? उत्तर: स्ट्रेट ऑफ़ डोवर 2. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहाँ है ? उत्तर: मुंबई में 3. संकोशी नदी सीमा बनाती है ? उत्तर: असम एवं अरुणाचल प्रदेश के बीच 4. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है ? उत्तर: जम्मू एवं कश्मीर में 5. 'तुलबुल' परियोजना किस नदी पर स्थित है ? उत्तर: झेलम 6. सोन नदी का वास्तविक स्त्रोत कौन है ? उत्तर: शहडोल जिले में अमरकंटक *************************** **************** 1. 'चरक' किसके दरबार में प्रसिद्द चिकित्सक था ? उत्तर: कनिष्क 2. रक्त के AB-वर्ग वाला व्यक्ति किस रक्त-वर्ग के व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है ? उत्तर: AB 3. पक्षियों को बहुत ऊँचाई पर उड़ते समय साँस की परेशानी क्यों महसूस नहीं होती ? उत्तर: उनमें अतिरिक्त वायु-कोष होते हैं 4. चौरी-चौरा काण्ड के बाद गाँधी जी ने कौन सा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ? उत्तर: असहयोग आन्दोलन 5. रेफ्रीजरेटर खाद्या पदार्थों को ख़राब होने से बचाते हैं क्योंकि ? उत्तर: इसके न्यूनतम तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं 6. पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है क्योंकि ? उत्तर: पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है 7. पारिस्थितिक तंत्र में उर्जा का स्त्रोत क्या है ? उत्तर: सूर्य *************************** ********************** 1. नागार्जुन सागर बाँध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ? उत्तर: कृष्णा नदी 2. आन्ध्र प्रदेश में अंनतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्द है ? उत्तर: स्वर्ण (गोल्ड) 3. बहादुरशाह था - उत्तर: अन्तिम मुग़ल शासक 4. मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली कहाँ चलायी थी ? उत्तर: बैरकपुर में 5. जिन संसाधनों का प्रयोग बार-बार निरंतर किया जा सकता है, उन्हें कहा जाता है - उत्तर: नवीकरणीय 6. केरल के तट को क्या कहते हैं ? उत्तर: मालाबार तट 7. साँची का महान स्तूप कहाँ है ? उत्तर: मध्य प्रदेश में 8. कलानौर में राज्याभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी ? उत्तर: सवा तेरह 9. आर्य सभ्यता में मनुष्य के जीवन के आयु के आरोही क्रमानुसार कौन से चार चरण हैं ? उत्तर: ब्रह्मचर्य-गृहस्थ-वानप्रस्थ- संन्यास 10. किसने कहा था 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा' ? उत्तर: बी.जी. तिलक *************************** **************** 1. बराबर अंतरालों पर उसी ऊँचाई के स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएँ होती हैं - उत्तर: कंटूर 2. पुस्तक "माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ' के लेखक कौन हैं ? उत्तर: मोहनदास करमचंद गाँधी 3. किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच सम्बन्ध होता है - उत्तर: प्रतिलोम (इनवर्स) 4. मूल्यह्वास किसके बराबर होता है ? उत्तर: सकल राष्ट्रीय उत्पाद-निवल राष्ट्रीय उत्पाद 5. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजानिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ? उत्तर: उद्यमों का स्वामित्व 6. स्टैगफ्लेशन स्थिति क्या है ? उत्तर: गतिरोध और मुद्रास्फूर्ती की स्थिति 7. राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्द है ? उत्तर: कॉपर की खदानें 8. कौनसी नदी ज्वारनदमुख (एस्चुएरी) बनती है ? उत्तर: नर्मदा 9. भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी - उत्तर: लूनी *************************** ******************** 1. भारतीय रिजर्व बैंक करेंसी नोट जारी करता है - उत्तर: नियत न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत 2. कौनसा दिन अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस है ? उत्तर: 10 दिसंबर 3. 1959 तक पाकिस्तान की राजधानी थी - उत्तर: कराची 4. भारत की सिलिकॉन वैली स्थित है- उत्तर: बैंगलूर में 5. "इंडिया विन्ज फ्रीडम" पुस्तक के लेखक कौन हैं ? उत्तर: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद 6. जवाहर रोजगार योजना क्रियान्वित की जाती है - उत्तर: केंद्रीय सरकार द्वारा 7. लोक सभा आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है ? उत्तर: 1/10 8. संसदीय प्रकार की सरकार में "वह बराबर वालों में पहला होता है " वह कौन है ? उत्तर: प्रधानमंत्री 9. भारत के राष्ट्रपति पड़ के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा क्या है ? उत्तर: कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है 10. नागालैंड की राजभाषा क्या है ? उत्तर: अंग्रेजी 11. सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ ? उत्तर: 2005 *************************** ********************** 1. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ? उत्तर: दयानन्द सरस्वती ने 2. "भारत एवं विश्व की समस्याओं की सफलता के लिए समाजवाद ही एकमात्र कुंजी है" यह कथन किसका है ? उत्तर: जय प्रकाश नारायण 3. महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर: अमृतलाल ठक्कर 4. दिल्ली के किस सूफी संत ने कहा था "Hanooz Dilli Door Ast"(अभी दिल्ली दूर है) ? उत्तर: निज़ामुद्दीन औलिया ने 5. भारतीय जनता पार्टी तथा वामपंथी पार्टियों के सहयोग से कौन भारत के प्रधानमंत्री बने थे ? उत्तर: वी.पी. सिंह 6. Neno Technology किस आकर की रचना का प्रयोग करती है ? उत्तर: 10-9 मीटर 7. प्रसिद्द झंडा गीत "झंडा ऊँचा रहे हमारा" की रचना किसने की थी ? उत्तर: श्यामलाल गुप्ता 'पार्षद' ने *************************** **************** 1. भारत सरकार की योजना 'आशा' का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ? उत्तर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से 2. भारत सरकार ने 'जेंडर बजटिंग' किस प्रयोजन से कार्यन्वित्त की है ? उत्तर: यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी योजनाओं को महिला कल्याण के लिए बजट सपोर्ट मिले 3. भारत के राष्ट्रपति, जो राष्ट्रपति बनने से पूर्व भारतरत्न से सम्मानित हुए - उत्तर: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा डॉ. जाकिर हुसैन 4. पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? उत्तर: कैल्शियम की कमी के कारण 5. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? उत्तर: अमर्त्य सेन 6. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ? उत्तर: शहन